झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज के जिला अस्पताल की बदलेगी तस्वीर, अत्याधुनिक उपकरणों से होगा मरीजों का इलाज - district hospital will have modern facilities

साहिबगंज जिला अस्पताल को दुरुस्त करने के लिए अब जिला प्रशासन की ओर से कई सकारात्मक कदम उठाया जा रहा है. प्रशासन की तरफ से यह ध्यान दिया जा रहा है कि अस्पताल में आने वालों मरीजों को किसी तरह की कोई समस्या न हो.

all modern facility will be available in district hospital
जिला अस्पताल

By

Published : Feb 17, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 2:13 PM IST

साहिबगंजः जिला अस्पताल को दुरुस्त करने के लिए अब प्रशासन की ओर से कई सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. सबसे पहले गर्भवती महिला को सीढ़ियों से चढ़ने में परेशानी से निजात दिलाने और ऑपरेशन थियेटर को दुरुस्त करने का फैसला लिया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो हुए डिस्चार्ज, 112 दिनों के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

जिला अस्पताल में मरीजों को सुविधा देने के लिए रैंप की व्यवस्था की जा रही है. जिससे की मरीजों को परेशानी न हो. अस्पताल में वर्षों पुरानी मशीन से आपरेशन हो रहे हैं. अब जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अस्पताल के ओटी को अत्याधुनिक तरीके से दुरुस्त किया जाए. उपायुक्त ने जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान यह फैसला लिया है. उन्होंने सीएस को निर्देश दिया कि जल्द डीपीआर तैयार कर सूची दें, ताकि इस दिशा में काम शुरू किया जा सके. जिला प्रशासन का यह निर्णय मरीजों की समस्या को हल करने में सकारात्मक साबित होगा.

Last Updated : Feb 17, 2021, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details