झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, मृत पक्षियों की हो रही है जांच

देशभर में बर्ड फ्लू संक्रमण को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस लेकर साहिबगंज जिला प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है. पशुपालन विभाग ने समन्वय स्थापित कर एक टीम गठित की गई है जो मृत पक्षियों की सूचना मिलने पर जांच कर रही है.

alert-on-bird-flu-infection-in-sahibganj
पक्षी

By

Published : Jan 12, 2021, 2:24 PM IST

साहिबगंज: बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो चुका है. पड़ोसी जिला दुमका सहित अन्य जिला में मृत पक्षी पाए गए हैं जिसे लेकर बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर एक टीम गठित की गई है. हर प्रखंड में पशुपालन विभाग टीम प्रवासी पक्षियों के मृत मिलने की सूचना पर जांच कर रही है.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- Rx 100 से जेएससीए स्टेडियम पहुंचे माही, स्टेडियम में किया व्यायाम

साहिबगंज में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि नहीं

उपायुक्त ने बताया कि जिलास्तर पर बर्ड फ्लू को लेकर रेपिड एक्शन टीम बनाई गई है. ये टीम लगातार मृत पक्षियों पर नजर बनाए हुए है. किसी भी तरह की सूचना मिलने पर टीम पहुंचकर जांच कर रही है. जिलेवासियों से अपील की जा रही है कि कहीं भी किसी भी अवस्था में यदि पक्षी बिना कारणवश मर रहे हैं तो जिला प्रशासन को सूचित जरूर करें ताकि समय रहते लोगों को बर्ड फ्लू जैसी घातक बीमारी से बचाया जा सके. हालांकि अभी तक साहिबगंज में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details