साहिबगंज: जिले के कृषि भवन में दो दिवसीय कृषि मेला का आगाज होने जा रहा है. इस कार्यशाला में किसान अपने अपने खेतों से हर तरह का फल, पौधा और सब्जी का प्रकार इस मेले में लाएंगे और प्रदर्शनी में भाग लेंगे.
बता दें कि यह कृषि मेला दो दिनों तक चलेगा और यह मेला किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. यह शनिवार से शुरू होकर रविवार को खत्म होगा. किसानों को बैठने और स्टॉल लगाने के लिए भी व्यवस्था की गई है.
ये भी देखें-भूखे-प्यासे सड़क पर भटकती रही 'झारखंड महिला हॉकी टीम', CM हेमंत ने ट्वीट कर की निंदा
इस मेले का उद्घाटन जिले के उपायुक्त करेंगे और किसानों को दी जा रही योजनाओं की जानकारी देंगे. इसके साथी ही प्रधानमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत मिलने वाली राशि का जनकारी दी जाएगी. कुल मिलाकर इस कार्यशाला में किसानों की आय 2022 तक आय दुगनी कैसे हो, इस मसले पर अधिक फोकस किया जाएगा. कृषि मेला जिला भर के किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा. इस मेले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा.