झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आठ महीने बाद साहिबगंज-रांची वनांचल ट्रेन को मिली हरी झंडी - रांची वनांचल ट्रेन की संचालन

पूर्वी रेलवे जोन ने साहिबगंज जिले से रांची जाने वाली वनांचल ट्रेन को 1 दिसंबर यानी आज से चलाने को लेकर हरी झंडी दिखा दे दी है. लोग लगातर वनांचल ट्रेन को चलाने की मांग कर रहे थे.

ranchi-vananchal train-restarted today
वनांचल ट्रेन का संचालन शुरू

By

Published : Dec 1, 2020, 9:41 AM IST

साहिबगंज: आठ महीने बाद आखिरकार 1 दिसंबर से साहिबगंज जिले से रांची जाने के लिए वनांचल ट्रेन शुरु हो रही है. पूर्वी रेलवे जोन ने जनहित को देखते इसको मंजूरी दी गई है.

देखें पूरी खबर


कोरोना काल में साहिबगंज से रांची जाने के लिए एक मात्र वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन थी, जो बंद कर दी गई थी. बंद होने से व्यापारिक वर्ग, शिक्षा व्यवस्था, मरीज की परेशानी बढ़ गयी थी. दोगुना, चौगुना भाड़ा देकर रांची जाना पड़ता था. लगातर अन्य ट्रेन साहिबगंज रेलखंड चलने के बाद इस ट्रेन की मांग की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें-दो करोड़ की ठगी के पांच आरोपी गिरफ्तार, सरगना को तलाश रही जमशेदपुर पुलिस

500 किमी सफर तय कर यात्री पहुंचेंगे रांची
आज 8 महीने बाद इस वनांचल ट्रेन की मंजूरी पूर्वी रेलवे जोन ने दे ही है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर शाम को भागलपुर से आगमन होगा और सुबह 9 बजे तक रांची पहुंचेगी. लगभग 500 किमी सफर कर यात्री रांची पहुंचेंगे. यह ट्रेन साहिबगंज से पाकुड़, अंडाल ,धनबाद, बोकोरो से होते हुए रांची पहुंचती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details