साहिबगंज: जिले के बरहेट प्रखंड के एक विद्यालय में बीते दिनों छात्राओं के साथ हेडमास्टर द्वारा छेड़खानी का मामला जिला सहित पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे देखते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सकारात्मक कदम उठाया है. पिछले दिनों कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षी, आबद्ध, अनाबद्ध निधि की बैठक में उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश पासवान को पहल करने का निर्देश दिया है.
Sahibganj News: निबंध के माध्यम से स्कूली छात्राओं की मन की बात से अवगत होगा प्रशासन, साहिबगंज उपायुक्त की अनोखी पहल
साहिबगंज जिले के एक स्कूल में पिछले दिनों छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले को उपायुक्त रामनिवास यादव ने गंभीरता से लिया है. उपायुक्त ने ऐसी शर्मनाक घटनाओं को रोकने के लिए एक खास पहल शुरू की है. जिसके माध्यम से प्रशासन छात्राओं की मन की बात से अवगत होगा और गलत मिलने पर दोषी पर कार्रवाई करेगा. जानिए क्या है प्रशासन का प्लान.
छात्राओं की मन की बात से अवगत होगा प्रशासनःउपायुक्त ने कहा कि जिले में 103 स्कूल हैं जहां वर्ग नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की पढ़ाई होती है. इन स्कूलों में पढ़नेवाली छात्राओं से मन की बात निबंध के माध्यम मंगाई जाएगी. निबंध का विषय स्कूल, शिक्षक, किसी चीज की कमी, अच्छा, खराब कुछ भी हो सकता है. छात्राओं द्वारा लिखी गई निबंध को उपायुक्त कार्यालय मंगवाया जाएगा. उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया है कि निबंध लिखने के दौरान कक्षा में किसी भी विभाग का शिक्षक, बीओ, सीआरपी, बीआरसी आदि प्रवेश नहीं करेंगे.
पंचायत सेवक और प्रखंड कर्मी निबंध पत्र को भेजेंगे डीसी ऑफिसःछात्राओं द्वारा लिखे गए निबंध को पंचायत स्तर पर पंचायत सेवक और प्रखंड स्तर पर कर्मी पत्र को कलेक्ट कर बड़ा लिफाफा में सीलबंद कर डाक के माध्यम से उपायुक्त के कार्यालय भेजेंगे. इस तरह छात्राओं की मन की बात प्रशासन जान सकेगा और आखिर शिक्षण संस्थान के प्रति उनके मन में क्या है इस बात का पता चल सकेगा. इसके बाद अच्छी चीजों को अमल में लाया जाएगा और शिकायत मिलने पर उसकी जांच कराई जाएगी और कार्रवाई की जाएगी.
उपायुक्त ने शुरू की अच्छी पहलःइस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश पासवान ने बताया कि उपायुक्त ने यह अच्छी पहल शुरू की है. सभी स्कूलों में पंचायत और प्रखंड स्तर के कर्मी फाफा और पेपर लेकर स्कूल में जाएंगे. इसकी तैयारी चल रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा से भी इस संबंध में बातचीत कर रूपरेखा तैयार की जाएगी.