साहिबगंज: मंडरो के बडतल्ला पंचायत अंतर्गत एक गांव की महिला साहिबगंज सदर अस्पताल में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद से गांव को कन्टेंनमेंट जोन बनाकर लोगों के आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, मंडरो बीडीओ मरांडी के द्वारा इस गांव में 8 घंटे करके तीन शिफ्ट में दो दो मजिस्ट्रेट की डयूटी लगा दी गई है.
साहिबगंज में महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन सख्त, परिवार की हो रही जांच
साहिबगंज में एक महिला साहिबगंज सदर अस्पताल में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद मरीज के परिवार सहित कुल 10 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया.
ये भी पढ़ें: रांची: लूटकांड की योजना बना रहे 4 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 1.72 लाख रुपये समेत हथियार बरामद
वहीं, गुरुवार को मंडरो मिर्जाचौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एनएन सिंह के नेतृत्व में मरीज के परिवार सहित कुल 10 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. इस संबंध में डॉ. एनएन सिंह ने बताया कि जो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई है उसके परिवारों का और उनके बगल वाले लोगों का सैंपल लिया गया. इन सभी सैंपल को जांच हेतु धनबाद भेजा जाएगा. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के एलटी नरेश कुमार, फर्माशिष्ट विजय कुमार, बीटीटी लतिव अंसारी, एएनएम सुभाषनी सिन्हा, सहिया रिंकु देवी, महेन्द्रर पासवान, मजिस्ट्रेट रामनारायण चौधरी, इकरामुल हक मौजूद थे.