साहिबगंजः मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट के लोगों के बीच होंगे. वो अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को कई सौगात देंगे. इस दौरान वो आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे. जिसमें वो लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. इससे पहले सोमवार को बोकारो के बालीडीह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए. वहीं मुख्यमंत्री के साहिबगंज आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी चल रही है. सारी तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं.
यह भी पढ़ेंःचाईबासा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन ने दी आठ करोड़ की योजनाओं की सौगात
भोगनाडीह स्थित सिद्धो कान्हू स्टेडियम में आयोजित आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित होकर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों, नियुक्ति पत्र और प्रशस्ति पत्र का वितरण करेंगे. इसके साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.