झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम के टास्क के लिए साहिबगंज प्रशासन ने लगाया जोर, टीकाकरण के बाद ही आगे जाने की इजाजत

पूरे देश में कोरोना टीकाकरण जोरों पर चल रहा है. लेकिन देश के 42 जिला में कोविड वैक्सीनेशन का दर 50% से भी कम है. इसे लेकर पीएम मोदी ने ऐसे सभी जिला के उपायुक्तों को 30 नवंबर तक 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद साहिबगंज जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन अभियान तेज कर दिया है.

ETV Bharat
वैक्सीनेशन अभियान

By

Published : Nov 7, 2021, 9:46 PM IST

साहिबगंज: देश के ग्यारह राज्य के 42 जिला में कोविड वैक्सीनेशन का दर 50% से भी कम है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन जिलों के डीएम से 3 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की थी. पीएम ने सभी डीएम को घर-घर दस्तक शुभारंभ कर 30 नवंबर तक वैक्सीनेशन का 100% लक्ष्य को पूरा करने का आदेश दिया है और कहा है कि तीसरी लहर आए यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

इसे भी पढे़ं: कोरोना टीकाकरणः फिसड्डी जिलों में घर-घर दस्तक, पीएम मोदी ने 30 नवंबर तक 100 फीसदी वैक्सीनेशन का दिया टारगेट


3 से लेकर 30 नवंबर तक साहिबगंज में उपायुक्त ने घर-घर दस्तक के तहत लोगों का कोविड टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा है. समय बहुत कम है और लक्ष्य काफी अधिक है. इसे पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया है. अभी खरीफ फसल के कटनी का समय है. मजदूर और किसान सुबह-सुबह घर से बाहर निकल जाते हैं. इन लोगों को वैक्सीन देने के लिए स्वास्थ्यकर्मी सुबह 6:00 बजे से शिविर लगाकर टीका देने में लग जाते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

रेलवे स्टेशन पर बैरिकेडिंग


साहिबगंज रेलवे स्टेशन के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है. सिंगल रास्ते के माध्यम से कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों के आने-जाने का व्यवस्था की गई है. सुरक्षाकर्मी यात्रियों की कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या मैसेज चेक कर रहे हैं. जिन्होंने कोविड का एक भी डोज नहीं लिया है, वैसे लोगों को ऑन द स्पॉट स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीन का टीका दे रहे हैं. सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि पूरी हिदायत दी गई है कि टीका लेने के बाद ही किसी को भी स्टेशन में प्रवेश करने की इजाजत है. आने वाली यात्री भी कॉपरेट कर रहे हैं. शिफ्ट में सुरक्षाकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं. 30 नवंबर तक लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details