साहिबगंज: झारखंड मुक्ति मोर्चा का आज यानी मंगलवार को दुमका में 42वां स्थापना दिवस है. हर साल पार्टी का कार्यक्रम उपराजधानी दुमका में आयोजित किया जाता है. सीएम हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन दुमका पहुंच चुके हैं. साहिबगंज जिला से भी कई कार्यकर्ता दुमका के लिए रवाना हुए. अपने नेता का भाषण सुनने के लिए सुबह से ही वाहन से निकलना चालू हो चुका है.
JMM का 42वां स्थापना दिवस आज, साहिबगंज से दुमका के लिए कार्यकर्ता हुए रवाना - जेएमएम का स्थापना दिवस
जेएमएम का आज 42वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर दुमका में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके लिए साहिबगंज जिला से भी कई कार्यकर्ता दुमका के लिए रवाना हुए.
ये भी पढ़े-झारखंड में आज से सभी सिविल कोर्ट में फिजिकल सुनवाई होगी, मुख्य न्यायाधीश ने दी अनुमति
इस स्थापना दिवस में कार्यकर्ताओं में दम भरने का काम किया जाएगा. झारखंड में जेएमएम की सरकार है. जेएमएम पार्टी की शुरू से ही यह नियति रही है कि ब्लॉक या किसी भी सरकारी कार्यालय में कार्यकर्ता जनहित की समस्या का बात करते हैं तो पदाधिकारी उनकी बात सुने और समाधान करें. इसे लेकर दुमका मंच से सीएम हेमंत सोरेन घोषणा कर सकते हैं. हालांकि कोरोना को लेकर कार्यक्रम छोटा रखा गया है फिर भी 24 जिला से कार्यकर्ता जुटने के बाद भीड़ तो होगी ही.