साहिबगंज:सरहुल, रामनवमी और ईद के मद्देनजर साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में बैठक हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विधि व्यवस्था संधारण एवं सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराने को लेकर हुई बैठक में उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जाए. उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण लोग पर्व-त्योहार नहीं मना पाए हैं. इससे त्योहार के दौरान भीड़ की आशंका है. चूंकि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण है लेकिन यह वायरस खत्म नहीं हुआ है. इसलिए कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी है.
ये भी पढ़ें-सरहुल को लेकर रांची में रूट डायवर्जन, रविवार रात से भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक, शोभायात्रा के दौरान छोटे वाहनों पर भी रोक
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि सभी प्रखंडों के थाना प्रभारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण अपने-अपने क्षेत्रों में समस्याओं का को चिन्हित कर लें एवं आपस में समन्वय स्थापित कर एक बैठक कर लें, यह पता लगाएं कि किन क्षेत्रों में रैली निकाली जाती है. भीड़ के मद्देनजर सेंसिटिव इलाकों को चिन्हित करें और पैनी नजर रखें. विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करें. एसपी ने यह भी कहा कि सभी क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती जल्द से जल्द कर दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की आकस्मिक सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करें. उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाली अफवाहों पर तत्काल एक्शन लें एवं सोशल मीडिया ग्रुप पर अतिरिक्त नजर रखें.
भड़काऊ गाने पर कार्रवाईः वहीं उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी यह सुनिश्चित करें कि जुलूस निकालने से पहले समित लिखित अनुमति जरूर ले और लिखित अनुमति देने से पहले सभी प्रकार के दिशा निर्देशों से अवगत करा दें. वहीं त्योहारों के दौरान डीजे वालों की लिस्ट बनाएं एवं उनसे अंडरटेकिंग लें कि अश्लील गाने नहीं बजाएंगे. उन्हें यह भी बताएं कि गाने कितने डेसीबल आवाज और कितने बजे तक बजाया जा सकता है. प्रतिबंधित गाने बजाने पर उन पर कार्रवाई की जा सकती है. पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि कहीं भी अश्लील या भड़काऊ गाने बजाए जाएं तो उनका डीजे सीज कर लें.