साहिबगंज: अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन काफी सख्त हो चुकी है. आज मिर्जा चौकी थाना अंतर्गत भुतहा पहाड़ पर सदर एसडीओ ने छापेमारी की. जांच के बाद पेपर नहीं पाए गए, लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए क्रसर को सील किया गया और 6 पोकलेन और कई ट्रैक्टर जब्त किए गए.
साहिबगंज: अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 6 पोकलेन और ट्रैक्टर जब्त - साहिबगंज में अवैध खनन पर कार्रवाई
साहिबगंज में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की. प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है.
अवैध खनन पर कार्रवाई
यह भी पढ़ेंःगुमलाः रायडीह में 4 लोगों की हत्या, अवैध संबंध में हत्या की आशंका
सदर एसडीओ ने कहा कि अवैध खनन और क्रसर को चलने नहीं दिया जाएगा. लगातार अभियान चलता रहेगा. लगातार शिकायत मिलने पर भुतहा पहाड़ पर छापेमारी की गई. किसी ने भी अपने कागजात नहीं दिखाए, जिसे लेकर वाहनों को जब्त किया गया. इस मौके पर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी भी मौजूद थे.