साहिबगंज: उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार को मंडरो बीडीओ सीमन मरांडी, सीओ सुनीता किस्कु और मिर्जाचौकी थाना प्रभारी कुंदन कांत बिमल ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान मिर्जाचौकी नीम गाछी स्थित सरकारी शराब की दुकानों का जांच करने पहुंचे लेकिन दुकान बंद होने के कारण वापस लौटे गए.
अवैध बालू भंडारण और शराब दुकान के खिलाई छापेमारी, उपायुक्त के निर्देश पर कार्रवाई - साहिबगंज में अवैध बालू भंडारण के खिलाफ कार्रवाई
साहिबगंज उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार को मंडरो बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी ने संयुक्त रुप से छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने सरकारी शराब दुकान और अवैध बालू भंडारण को लेकर भी कार्रवाई की.
अवैध बालू भंडारण और शराब दुकान
ये भी पढ़ें-झारखंड में अब तक 4,246 लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित, 36 लोगों की हुई मौत
इस संबध में मंडरो बीडीओ ने बताया सरकारी शराब दुकान खुलने का समय निर्धारित है. जो सुबह दस बजे से रात दस बजे तक खुला रखना है. उन्हौने बताया कि फिलहाल इसके बारे में एक्साइज विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी. वहीं लौटने के क्रम में तेतरिया और मंडरो में अवैध बालू भंडारण स्थल पर भी छापेमारी की गई. इस दौरान सीओ ने 1,200 सीएफटी अबैध बालू को जब्त कर मिर्जाचौकी थाने में मामला दर्ज कराया है.