झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः बहुचर्चित प्रवीण मर्डर केस का खुलासा, 6 अपराधी गिरफ्तार

साहिबगंज में पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. गिरफ्तार अपराधियों ने बाहुचर्चित ट्रैक्टर शो रूम के मालिक प्रवीण मर्डर केस में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए हैं.

accused-of-praveen-murder-case-arrested-in-sahibganj
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Nov 6, 2020, 10:56 PM IST

साहिबगंज:शहर के नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने पुरानी साहिबगंज से 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. गिरफ्तार अपराधियों के पास झबुआ, देशी कट्टा और गोली बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक मुक्तेश कुमार उर्फ मनीष ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बड़ा खुलासा किया है.

गिरफ्तार अपराधियों ने शहर के बहुचर्चित ट्रैक्टर शो रूम के मालिक व प्रवीण मर्डर केस में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है, साथ ही तीन साथियों के नाम का खुलासा किया है. मुक्तेश कुमार उर्फ मनीष की निशानदेही पर प्रवीण के मर्डर के बाद चोरी की गई एलईडी टीवी और चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है. वहीं चोरी का सोना जिसके पास उसने बेचा है उसके नाम का भी खुलासा किया है.

इसे भी पढे़ं:- झारखंड : ड्राइवर को लगी झपकी और खत्म हो गईं पांच जिंदगियां


एसपी ने बताया कि शहर के समलापुर मुहल्ला के रहने वाले प्रवीण यादव की हत्या इसी साल अप्रैल में हुई थी. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन सुराग हाथ नहीं लग रहा था, शुक्रवार को आखिरकार अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा और मर्डर के बाद चोरी का समान भी बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने तीन अन्य साथी का नाम भी बताया है, जिसकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details