साहिबगंज:शहर के नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने पुरानी साहिबगंज से 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. गिरफ्तार अपराधियों के पास झबुआ, देशी कट्टा और गोली बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक मुक्तेश कुमार उर्फ मनीष ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बड़ा खुलासा किया है.
गिरफ्तार अपराधियों ने शहर के बहुचर्चित ट्रैक्टर शो रूम के मालिक व प्रवीण मर्डर केस में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है, साथ ही तीन साथियों के नाम का खुलासा किया है. मुक्तेश कुमार उर्फ मनीष की निशानदेही पर प्रवीण के मर्डर के बाद चोरी की गई एलईडी टीवी और चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है. वहीं चोरी का सोना जिसके पास उसने बेचा है उसके नाम का भी खुलासा किया है.