झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हादसा, करतब दिखाता खिलाड़ी हुआ खून से लथपथ

साहिबगंज में गणतंत्र दिवस के जश्न के दौरान हादसा हुआ. करतब दिखाते वक्त यह हादसा हुआ है. जिसमें करतब दिखाता खिलाड़ी घायल हो गया.

Accident in Republic Day celebration in Sahibganj
साहिबगंज में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हादसा

By

Published : Jan 26, 2023, 5:52 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 6:16 PM IST

करतब दिखाते खिलाड़ी

साहिबगंज: देश में गणतंत्र दिवस की धूम है. लोगों ने धूमधाम से गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया. इस मौके पर साहिबगंज के सिदो-कान्हू स्टेडियम में भी समारोह का आयोजन किया गया. लोग गणतंत्र के जश्न में डूबे हुए थे. इसी दौरान एक हादसा हुआ, जिसमें एक शख्स जख्मी हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः Republic Day 2023: देवघर में मंत्री हफीजुल हसन ने किया झंडोत्तोलन, स्कूली बच्चियों ने दी शानदार प्रस्तुति

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान साहिबगंज के सिदो कान्हू स्टेडियम में हादसा हो गया. करतब दिखाने के क्रम में एक मार्शल आर्ट खिलाड़ी हिमांशु ओझा बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायल हिमांशु ओझा का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. हिमांशु पुरानी साहिबगंज का रहने वाला है. वह मार्शल आर्ट में कई पुरस्कार जीत चुका है.

गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को सिदो कान्हू स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान हिमांशु का चयन करतब दिखाने के लिए किया गया था. इस दौरान उसने पहले पेट से बाइक पार कराने का करतब दिखाना शुरू किया. बताया जा रहा है कि बाइक चलाने वाला युवक प्रशिक्षित नहीं था. इस वजह से उसने पेट के बदले कमर से बाइक पार करा दी. वह दर्द से कराहने लगा. हालांकि, हिमांशु ने इसकी परवाह नहीं की. वह करतब दिखाता रहा. इसके बाद उसे सिर पर ट्यूब फोड़ना था. इसी क्रम में जब उसने ट्यूबलाइट फोड़ा तो उसके सिर से खून निकलने लगा. तत्काल उसे एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया.

बता दें कि सिदो कान्हू स्टेडियम में डीसी रामनिवास यादव ने झंडा फहराया. इससे पहले उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. झंडा फहराने के बाद विभिन्न विभागों की झांकी निकाली गई. इसमें परिवहन विभाग की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया. परिवहन विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला. विभाग ने सड़क हादसे की बेहतरीन झांकी निकाली.

Last Updated : Jan 26, 2023, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details