झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: एसीबी की टीम ने रंगेहाथ घूस लेते पंचायत सेवक को पकड़ा - साहिबगंज में भ्रष्टाचार

साहिबगंज के मंडरो प्रखंड में पदस्थापित पंचायक सेवक बलराम दास को एसीबी की टीम ने 4 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पंचायत सेवक बच्चा पंचायत के सरकारी स्कूल में बने हैंड वॉश टंकी के निर्माण कार्य की राशि भुगतान के लिए घूस ले रहे थे.

गिरफ्तार पंचायत सेवक

By

Published : Oct 23, 2019, 10:09 PM IST

साहिबगंज:जिले के मंडरो प्रखंड में पदस्थापित पंचायत सेवक बलराम दास को एसीबी की टीम ने रंगेहाथों घूस लेते गिरफ्तार किया है. एक सरकारी योजना की राशि भुगतान को लेकर पंचायत सेवक ने लाभुक समिति के अध्यक्ष से रिश्वत की मांग की थी.

जानकारी के अनुसार मंडरो प्रखंड के बच्चा पंचायत में बच्चा मध्य विद्यालय में सरकारी योजना के तहत हैंड वॉश टंकी का निर्माण कराया जाना था. जिसके लिए लाभुक समिति के अध्यक्ष तारिक अनवर से पैसे के भुगतान के लिए पंचायत सेवक बलराम दास ने 5 हजार रुपए की मांग की थी. जिसके बाद इसकी शिकायत तारिक अनवर ने भ्रष्टाचार निगरानी ब्यूरो को लिखित रूप से की थी. जिसके बाद बुधवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बलराम दास को रंगेहाथों घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. निगरानी ब्यूरो की टीम गिरफ्तार बलराम दास को अपने साथ दुमका लेकर चली गई.

ये भी पढ़ें: शिबू सोरेन को हराने वाले सुनील सोरेन का बयान, कहा- दुमका सीट हारने से JMM हुआ कमजोर

हैंड वॉश टंकी निर्माण पूरा होने पर राशि भुगतान के लिए मांगी थी घूस

मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडरो प्रखंड के बच्चा मध्य विद्यालय में बच्चों के लिए सरकार की तरफ से बनाई गई हैंड वॉश टंकी का निर्माण कराया गया है. जिसका ठेका तारिक अनवर को मिला था. हैंड वॉश टंकी के निर्माण कार्य पूरा होने पर योजना के तहत शेष राशि की निकासी के लिए जब तारिक अनवर पंचायत सेवक के पास गया तो उन्होंने 5 हजार रुपए की घूस की मांग की. जिसके बाद तारिक ने मोलभाव करके पंचायत सेवक को 4 हजार रुपए पर मना लिया. इधर पंचायत सेवक द्वारा घूस की मांग पर तारिक अनवर एसीबी से पहले ही लिखित शिकायत कर चुका था. जिसके बाद एसीबी की टीम ने पूरी तैयारी के साथ 4 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ पंचायत सेवक बलराम दास को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ दुमका लेकर चली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details