झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गंगा टास्क फोर्स की टीम पहुंची साहिबगंज, घाट पर आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन - रांची न्यूज

साहिबगंज में गंगा टास्क फोर्स की ओर से घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इसके साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

Aarti organized by Ganga Task Force in Sahibganj
घाट पर आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Nov 21, 2021, 9:19 AM IST

साहिबगंजःगंगा घाटों की साफ-सफाई और नदी को स्वच्छ और निर्मल रखने को लेकर गंगा टास्क फोर्स बनाया गया है. गंगा टास्क फोर्स की टीम गंगा मशाल लेकर पहुंची. टीम के पहुंचने के बाद गंगा घाट पर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जगरूक किया गया.

यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज में गंगा आरती का आयोजन, लोगों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

मुक्तेश्वर घाट पर टीम की ओर से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इसके साथ ही शहर में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को गंगा की साफई के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही ओझा टोला घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल हुए. वहीं, गंगा आरती के बाद स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ साथ गंगा प्रहरी और एनएसएस वोलेंटियर्स की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

सरस्वती शिशु मंदिर की रजनी कुमारी को प्रथम पुरस्कार
पेटिंग प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप से सरस्वती शिशु मंदिर की रजनी कुमारी को प्रथम, राजस्थान इंटर कॉलेज के अतुल कुमार को द्वितीय और आदर्श कन्या विद्यालय की शिवानी कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं, जूनियर ग्रुप से प्रोविडेंस स्कूल के आंतरी कुमार सेठ को प्रथम, आदर्श कन्या विद्यालय की अल्पना वर्मा को द्वितीय और अदिति राज को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. इसके साथ ही दोनों ग्रुप से तीन-तीन बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया.

कार्यक्रम में डीसी थे उपस्थित

कार्यक्रम में गंगा टास्क फोर्स के सदस्य सह उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शिशिर पंडित, सहिबगंज कॉलेज से डॉ. रंजीत सिंह, परियोजना पदाधिकारी संदीप कुमार, एसबीएम से आशीष कुमार, राहुल कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details