साहिबगंजः जिला में मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के चैती दुर्गा मंदिर के पास ट्रक (BR06.GA- 4474) की चपेट में आने से मिर्जाचौकी निवासी नीरज यादव का दाहिना पैर पूरी तरह से फ्रैक्चर हो गया. मिली जानकारी के अनुसार मिर्जाचौकी क्षेत्र के 28 वर्षीय नीरज यादव अपनी मोटरसाइकिल से अपना घर मिर्जाचौकी उत्तरी महादेवबरण से बाजार की ओर रहा था. इसी क्रम में चैती दुर्गा मंदिर के समीप ट्रक की चपेट में आ गया.
ट्रक की चपेट में आने से युवक का टूटा पैर, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग - साहिबगंज में रोड एक्सीडेंट
साहिबगंज में मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के चैती दुर्गा मंदिर के पास ट्रक की चपेट में आने से एक युवक का पैर टूट गया. 28 वर्षीय नीरज यादव अपनी मोटरसाइकिल से घर मिर्जाचौकी उत्तरी महादेवबरण से बाजार जा रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सड़क हादसा
ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
इसकी जानकारी जैसी ही मिर्जाचौकी थाना पुलिस को मिली, थाना के प्रशिक्षु एसआई सोनी खालको पुलिस बल की ओर से तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर नीरज को अपने पुलिस वाहन में बैठाकर उसे बेहतर इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल लाया गया. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर ग्रामीणों ने घटना के बाद ट्रक को चैती दुर्गा मंदिर के समीप रोक कर रखा और मुआवजे की मांग की.