झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Love Marriage के एक महीने बाद प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड, जानें क्यों हुआ इस प्रेम कहानी का अंत - Jharkhand News

साहिबगंज में शादी के एक महीने बाद ही एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. लड़की के परिवार वालों के व्यवहार से लड़के ने तनाव में सुसाइड कर लिया और पति की मौत के बाद पत्नी भी फंदे से लटक गई.

Couple commits suicide
Couple commits suicide

By

Published : Aug 23, 2022, 8:11 PM IST

साहिबगंज: जिला में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया, जहां एक प्रेमी जोड़े ने शादी के एक महीने बाद ही आत्महत्या कर ली (Couple commits suicide in Sahibganj). अपनी शादी को परिवार द्वारा स्वीकार नहीं किए जाने को लेकर दोनों परेशान थे. इसी बीच तनाव में आकर पति ने आत्महत्या कर ली. पति की मौत से सदमे में आकर पत्‍नी ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

इसे भी पढ़ें:एकतरफा प्यार में प्रेमी ने व्यवसायी की बेटी को लगाई आग, हालत नाजुक

ऐसे हुआ प्रेम कहानी का अंत:साहिबगंज के राजमहल थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रसनजीत महलदार और उत्तरी सरफराजगंज की मुखिया सीता पहाड़िन की बेटी पिंकी दास में प्यार हो गया था. दोनों ने करीब एक महीने पहले शादी कर ली थी लेकिन, पिंकी के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे. शादी के बाद पिंकी के मायके वालों के व्यवहार से पति प्रसनजीत तनाव में रहने लगा था. इसी बीच पिंकी के मायके वालों ने उसे रक्षाबंधन पर घर बुलाया और उसके बाद उसे वापस जाने नहीं दिया. इधर तनाव में आकर रविवार देर रात प्रसनजीत ने आत्महत्या कर ली. पति की मौत की खबर सुनते ही सोमवार की रात पिंकी ने भी फांसी लगा ली. इस तरह से दोनों की प्रेम कहानी का अंत हो गया.

जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इधर दोनों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. राजमहल थाना क्षेत्र के कन्हैयास्थान निवासी कृष्णा महलदार का बेटा, मृतक प्रसनजीत महज 20 साल का था. पिंकी की भी उम्र 18-19 साल बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details