झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: 99 शिक्षकों का नहीं हुआ सर्टिफिकेट जांच, सैलेरी नहीं मिलने से हैं परेशान - jharkhand news

साहिबगंज में 99 शक्षिकों को शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण नहीं मिली सैलरी. जिसके कारण शिक्षकों को परेशानी हो रही है. शिक्षकों का कहना है कि अगर वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले इनका भुगतान नहीं हुआ, तो सारा पैसा लैप्स हो जाएगा.

99 teacher did not get salary in sahibganj99 teacher did not get salary in sahibganj
शिक्षकों का नहीं हुआ सर्टिफिकेट जांच

By

Published : Mar 27, 2020, 3:01 PM IST

साहिबगंज: जिले में 99 नवनियुक्त शिक्षकों के ज्वाइन के बाद सर्टिफिकेट की जांच अब तक नहीं हुई है. शिक्षा विभाग की लापरवाही से 5 करोड़ वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद वापस होने जा रहा है. बता दें कि मामला 2019 में 99 शिक्षक को ज्वाइन कराने के बाद अभी तक इनका वेतन भुगतान नहीं किया गया. जिससे इन सभी शिक्षकों को परेशानी हो रही है.

शिक्षकों का नहीं हुआ सर्टिफिकेट जांच
जिले में शिक्षक संघ के महासचिव का कहना है कि शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही के कारण अभी तक सर्टिफिकेट की जांच नहीं हुई है. कहीं न कहीं शिक्षा विभाग पैसे का लेन देन को लेकर सालों से मामला को लटका कर रखा है. शिक्षकों का कहना बै कि सर्टिफिकेट की जांच हो गई रहती, तो सैलरी आ जाती. वहीं, आज स्थिति यह हो गई की वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है और इनका भुगतान नहीं हुआ तो सारा पैसा लैप्स हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- 694 संक्रमित, 16 की मौत और 45 को अस्पताल से छुट्टी

वहीं, प्राथमिक शिक्षक संघ विकास आयुक्त मनोरंजन कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आ गया है और जिला शिक्षा अधीक्षक को आदेश दिया गया है कि किसी भी सूरत में आवश्यक कार्रवाई करते हुए सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details