साहिबगंजः जिला प्रशासन द्वारा स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 7 बच्चों को इस योजना से जोड़ने की कवायद शुरू हो चुकी है. यह स्पॉन्सरशिप ऐसे बच्चों को दी जा रही है जिनके माता पिता या किसी एक की कोरोना महामारी में मृत्यु हो चुकी है. ऐसे परिवार को चिन्हित कर 18 साल से कम उम्र के लड़के एवं लड़कियों को इस महत्वाकांक्षी योजना से जोड़ा जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःरांची के प्रथम मेयर शिवनारायण जायसवाल के बेटे ने छत से कूदकर दी जान, डिप्रेशन को बताया जा रहा वजह
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि मार्च 2020 से अब तक झारखंड सरकार द्वारा यह निर्देश प्राप्त हुआ है कि जिन बच्चों के माता-पिता या इनमें से कोई एक कोरोना से मृत्यु हो गई है वैसे परिवार को चिन्हित करते हुए इस स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ दिया जाएगा.