झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: बाइक से 60 हजार रुपये से भरा बैग उड़ाया, आरोपी फरार

साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड के पास एक बाइक चालक का 60,000 रुपये लेकर अज्ञात युवक फरार हो गया. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा है. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

60-thousand-rupees-stolen-from-bike-in-sahibganj
जांच करती पुलिस

By

Published : Mar 10, 2021, 6:55 PM IST

साहिबगंज: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड के पास 60,000 रुपये अज्ञात चालकों ने उड़ा लिए. जानकारी के अनुसार साक्षरता मोड़ निवासी ददन यादव ने पुलिस को बताया कि नई सड़क के पास उसने अपनी बाइक खड़ी कर दी और थोड़ी दूर किसी से बात कर रहे थे. इसी बीच एक बाइक पर सवार अज्ञात युवक उसकी बाइक से झोले को लेकर फरार हो गए. उस बैग में 60,000 रुपये थे.

ये भी पढ़ें-कबाड़ से डोगरा कला को मिल रही पहचान, कलाकारों के बनाए सामानों की है भारी मांग

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनंत कुमार आर्य घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. ददन यादव के अनुसार बाटा रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया से चेक के माध्यम से 60 हजार रुपए निकाले थे. झोले में रुपए सहित अन्य कागजात रखे थे. मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details