झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शराब के साथ 6 गिरफ्तार, चुनाव के दौरान बिहार में खपाने की थी योजना - liquor recovered

साहिबगंज से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बिहार भेजा जा रहा था. पुलिस ने ट्रेन में छापेमारी के दौरान 6 लोगों को सैंकड़ों शराब के पाउच के साथ गिरफ्तार किया.

शराब के साथ 6 लोग हुए गिरफ्तार

By

Published : Apr 13, 2019, 5:37 PM IST

साहिबगंज: जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शनिवार को टाइगर मोबाइल के सहयोग से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. शराब को पैसेंजर ट्रेन से बिहार के भगलपुर, पीरपैंती, मुंगेर ले जाने की प्लानिंग थी. जिसे पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया.

शराब के साथ 6 लोग हुए गिरफ्तार

साहिबगंज से सटे बिहार के भगलपुर का बॉर्डर है, जो तीन स्टेशन के बाद बिहार में ट्रेन प्रवेश कर जाती है. बता दें कि इन दिनों लोकसभा चुनाव भी जारी है. चुकी बिहार में शराब प्रतिबंधित है. इसलिए शराब माफिया साहिबगंज से शराब खरीद कर बिहार में तिगुना और चौगुना दाम पर अवैध तरीके से बेच रहे हैं. रोजाना रेल मार्ग, सड़क मार्ग, जल मार्ग से लाखों रुपये की शराब की खेप भेजी जा रही है.
वहीं, नगर इंस्पेक्टर राम सागर तिवारी ने बताया कि टाइगर मोबाइल के सहयोग से शराब की इतना बड़ी खेप पकड़ी गई है. शहर के पश्चमी रेलवे फाटक पर शराब दुकान से माफिया शराब खरीदकर ले जा रहा था. जिसपर पुलिस ने शक के घेरे में आने पर युवक को पकड़ा गया.

पूछताछ के दौरान शराब माफिया ने बताया कि कर्मटोला स्टेशन से और भी साथी हैं जो पैसेंजर ट्रेन से बिहार जा रहे हैं. इसकी निशानदेही पर टाईगर मोबाईल ने स्टेशन पर छापा मारा और 6 बैग देशी और विदेशी शराब से बरामद किया. साथ ही 6 लोगों को भी गितरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details