झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में सामूहिक दुष्कर्म मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, मेला देखने गई नाबालिग को बनाया था शिकार - gang rape case in Sahibganj

साहिबगंज में सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मेला देखने गई नाबालिग को शिकार बनाया था. पुलिस ने बताया कि पहले पंचायत के माध्यम से मामले को सुलझाने की कोशिश की गई थी.

gang rape case in Sahibganj
साहिबगंज में नाबालिग से गैंगरेप

By

Published : Apr 2, 2021, 6:58 PM IST

साहिबगंज: रांगा थाना क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि नाबालिग मेला देखने गई थी. मेला देखने के बाद शाम में वह किसी लड़के के साथ बैठी थी. इसी दौरान 6 युवकों ने उसे दबोच लिया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:बेफिक्र सफर कीजिए 'सहेली' के साथ..महिलाओं के लिए सुरक्षित हुई रेल यात्रा, 'नन्हें फरिश्ते' योजना को लगे पंख

24 घंटे के अंदर सभी आरोपी गिरफ्तार

बरहरवा एसडीपीओ ने बताया कि जांच में पता चला है कि पहले पंचायत के माध्यम से उसे सुलझाने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं बनने पर पीड़िता के परिजनों ने गुरुवार को पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलने के साथ ही रंगा थाना प्रभारी और अवर निरीक्षक को मामले के उद्भेदन के लिए लगाया गया. पुलिस के अथक प्रयास से 24 घंटे के अंदर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी पर पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details