साहिबगंज: संथाल परगना में लोकसभा चुनाव19 मई को अंतिम चरण में होंने है. यहां सभी राजनीतिक दलों के नेताओं का दौरा यहां होगा. मतगणना के दिन किसी प्रकार की चुक न हो इसके लिए जिला प्रशासन पांच हजार मास्टर ट्रेनर तैयार कर रहा है.
5 हजार मास्टर ट्रेनर कराएंगे लोकसभा चुनाव, तीन दिनों तक दी गई ट्रेनिंग
साहिबगंज संथाल परगना में लोकसभा चुनाव19 मई को अंतिम चरण में होंने है. मतगणना को लेकर किसी प्रकार की चुक न हो इसके लिए प्रशासन पांच हजार मास्टर ट्रेनर तैयार कर रहा है.
बताया जाता है कि समाहरणालय सभागार में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिये प्रशासन की ओर से 5 हजार मास्टर ट्रेनर तैयार किए जा रहे हैं. सभी को ईवीएम मशीन और वीवीपैट के बारे में रांची की टीम प्रशिक्षण दे रही है.
वहीं, उप विकास आयुक्त ने कहा कि पहले दो मशीन बूथ पर हुआ करता था. लेकिन अब नया मशीन वीवीपैट भी आ गया है, जिससे मतदाता 7 सेकंड तक कन्फर्म हो सकते है कि उनका मत किसको गया है. साथ ही सभी ट्रेनर को ईवीएम मशीन, वीवीपैट को संचालन करने और मतदान के बाद बंद करने का तरीका बताया गया.