झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः अपराधी सोहेल हुसैन हत्याकांड का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार - 5 arrested in criminal Sohail Hussain murder case

साहिबगंज में 19 जून को हुई अपराधी सोहेल हुसैन की हत्या के राज से पुलिस ने पर्दा हटा दिया है. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हत्याकांड
हत्याकांड

By

Published : Jun 22, 2021, 8:33 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 8:49 PM IST

साहिबगंजः 19 जून को रांगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धरमपुर मीणा बाजार स्थित एक क्लीनिक में कई अपराधिक मामलों में आरोपी रहे सोहेल हुसैन की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन शुरू कर दी है. सर्वप्रथम पुलिस ने क्लीनिक के मालिक राजेश साह को उठाया और पूछताछ की.

यह भी पढ़ेंःJharkhand Crime: कुख्यात अपराधी सुहैल हुसैन की गोली मारकर हत्या, तीन अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

पूछताछ में मालूम चला है राजेश साह भी इस हत्या में संलिप्त है और आपसी रंजिश में हत्या हुई है. पुलिस के मुताबिक वारदात को मुख्य आरोपी पंकज लाल ने अपने सहयोगियों के के साथ मिलकर अंजाम दिया है. इस मामले में मृतक की पत्नी रीमा बीवी के बयान पर रांगा थाना में प्राथमिकी दर्ज की की है.

सोहेल हुसैन हत्याकांड का खुलासा

पुलिस के अनुसार क्लीनिक में हमेशा सोहेल हुसैन आया करता था. इसी का फायदा उठाकर क्लीनिक के मालिक राजेश शाह से मिलकर वारदात को अंजाम दिया गया. बताया गया कि क्लीनिक में बुलाकर अपराधियों ने तीन गोली मारी जिससे ऑन द स्पॉट ही मौत हो गई.

एसपी ने बताया कि आपसी रंजिश में सोहेल हुसैन की हत्या हुई है. मुख्य आरोपी पंकज लाल ने अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बहुत जल्द उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

इस मामले में 5 सहयोगी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी को जेल भेज दिया जाएगा. एसपी ने बताया कि ब्लू रंग का अपाची भी बरामद हुआ है साथ में देसी कट्टा कारतूस भी मिला है.

Last Updated : Jun 22, 2021, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details