साहिबगंज: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी साहिबगंज रामनिवास यादव ने जानकारी दी है कि साहिबगंज में सोमवार को 49 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आज सदर प्रखंड साहिबगंज से 22, बरहरवा प्रखंड से 11, बोरियो प्रखंड में 05, तालझारी प्रखंड से 02, पतना प्रखंड से 09 व्यक्ति कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
साहिबगंज: मंगलवार को मिले 49 नए कोरोना संक्रमित मरीज - साहिबगंज में कोरोना
साहिबगंज में फिलहाल कोविड-19 के 305 सक्रिय मामले हैं. 1,900 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं. इस तरह अभी तक कुल 2,219 लोगों के कोरोना संक्रमित मामले प्रकाश में आये हैं.
इसे भी पढे़ं:रांची में 4 निजी अस्पताल को नोटिस जारी, 50% बेड आरक्षित करने के संबंध में मांगी गई थी रिपोर्ट
इस प्रकार जिले में फिलहाल कोविड-19 के 305 सक्रिय मामले हैं. 1,900 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं. इस तरह अभी तक कुल 2,219 लोगों के कोरोना संक्रमित मामले प्रकाश में आये हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग इससे घबराएं नहीं बल्कि मास्क का प्रयोग करें. लोगों से दूरी बनाकर रहें, घर से कम बाहर निकलें और सरकार की गाइडलाइन को मानें. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग कोरोना जांच कराएं और वैक्सीनेशन कराएं, ताकि खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें.