साहिबगंज: केंद्र सरकार राज्य के सभी लैम्पस व पैक्स को कम्यूटराइज्ड कर सुदृढ़ करने जा रही है. इस कड़ी में प्रथम चरण में जिला के 46 में 33 लैम्पस को राज्य सरकार की तरफ से कम्प्यूटर देने जा रही है. आने वाले दिनों में लैम्पस से मल्टीपर्पस काम होने जा रहे हैं. बता दें कि केवीके के सभागार में लैम्पस व पैक्स के अध्यक्ष और सचिवों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 दिसंबर को संपन्न हो जाएगा. ये प्रशिक्षण केवीके में आयोजित किया गया है.
केंद्र व राज्य सरकार जिला के 45 लैम्पस व पैक्स को बेहतर बनाने जा रही है. इसके माध्यम से सरकार बीज और खाद का वितरण कराएगी. इन लोगों को खेतीबारी, खाद व बीज को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है. अब यह नियमित रुप से बीज का वितरण कर सकेंगे. इस प्रशिक्षण बाद जिला कृषि विभाग से खाद, बीज व रासायनिक खाद के लिए लाइसेंस लेने के अप्लाई करेंगे. आने वाले समय में जिला के सभी लैम्पस को हाइटेक करने की योजना है. इस कार्यालय में कंप्यूटर, इंटरनेट व प्रज्ञा केंद्र की सुविधा मुहैया होने जा रही है. किसानों को हर हाल में योजना का लाभ मिले सरकार इनको व्यवस्थित करने जा रही है.
इसको लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी राम प्रसाद ने कहा कि लैम्पस और पैक्स के अध्यक्ष एवं सचिवों को जनवरी माह में कंप्यूटर प्रदान कर दिया जाएगा. इन सभी को प्रशिक्षण दिया गया है. लैम्पस के नाम से लॉगिन कर यूजर और पासवर्ड दे दिया गया है. आने वाले समय में अब गांव स्तर पर लैम्पस और पैक्स भी नियमित रूप से खाद और बीच का वितरण कर सकेंगे.