साहिबगंजःजिला सदर अस्पताल पूरी तरह से कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है. 50 बेड के इस अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा और अस्पताल के संरक्षण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से 22 अग्निशमन यंत्र लगाए जा रहे हैं. ताकि किसी अनहोनी से मरीज को बचाया जा सके.
साहिबगंजः सदर अस्पताल में लगाए गए 22 अग्निशमन यंत्र
साहिबगंज सदर अस्पताल में सुरक्षा के लिए अग्निशमन यंत्र लगाया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से 30 अग्निशमन यंत्र लगाने का आदेश दिया गया है. फिलहाल सिर्फ 22 अग्निशमन यंत्र लगाए जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-साहिबगंजः गायत्री परिवार की महिलाओं ने निकाली रैली, धूप-बत्ती के धुएं से गांव को किया सेनेटाइज
अग्निशमन यंत्र लगा रहे इंजीनियर का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से 30 अग्निशमन यंत्र लगाने का आदेश दिया गया था. फिलहाल 22 अग्निशमन यंत्र लगाया जा चुका है. इसके साथ ही कहा कि तीन तरह के यंत्र हैं. पहला तेल, केमिकल से लगी आग को बुझाएगा. दूसरा बिजली से आग लगने का अलग यंत्र है और तीसरा मल्टी परपज है. उन्होंने कहा कि इसके लग जाने से यदि अस्पताल में आग लगती है तो उसे आसानी से बुझाया जा सकता है.