साहिबगंज: झारखंड में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. साहिबगंज में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 20 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 54 लोग स्वस्थ हो गए हैं.
साहिबगंज में मिले 20 नए कोरोना मरीज, 54 लोग हुए स्वस्थ - कोरोना संक्रमितों की संख्या
पूरे देश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. साहिबगंज में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को जिले में 20 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 54 लोग स्वस्थ हो गए हैं.
इसे भी पढे़ं: साहिबगंज को सौगातः सीएम ने तीन योजनाओं का ऑनलाइन किया उद्घाटन
शुक्रवार को बरहरवा में 03, राजमहल में 07, सदर प्रखंड में 10 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिले में फिलहाल कोविड-19 के 207 सक्रिय मामले हैं. जबकि 4018 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं. साहिबगंज में कोरोना से अब तक कुल 4265 लोग संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 14 मई को एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है. साहिबगंज जिले में अब तक कुल 40 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.