झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बरहरवा रेलवे स्टेशन पर शराब के साथ 2 युवक गिरफ्तार, बिहार के रहने वाले हैं दोनों - शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

साहिबगंज के बरहरवा रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब के साथ दो युवकों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. दोनों युवक बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं.

2 youths arrested with wine at Barharwa railway station
बरहरवा रेलवे स्टेशन पर शराब के साथ 2 युवक गिरफ्तार

By

Published : Mar 27, 2021, 10:38 PM IST

साहिबगंज:होली को लेकर शराब तस्करों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए आरपीएफ पूरी तरह से अलर्ट है. बरहरवा रेलवे स्टेशन परिसर से शराब के साथ दो युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है, जिसका खुलासा आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत भट्टाचार्य ने किया.

ये भी पढ़ें-उत्पाद विभाग ने भितयाना गांव से बरामद की 85 पेटी अवैध शराब, बिहार भेजे जाने की थी तैयारी

80 बोतल शराब बरामद

आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत भट्टाचार्य ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि बरहरवा से दो युवक शराब लेकर मालदा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में ले जाने के फिराक में है. इसके बाद जांच शुरू कर दी गई. जैसे ही दोनों युवक ट्रेन में चढ़े, उसे दबोच लिया गया. गिरफ्तार युवकों के पास से 80 बोतल 300 एमएल शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत 3200 सौ रुपए बताई जा रही है. दोनों युवक सौरभ कुमार और नितीश कुमार बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं. आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को मध निषेध विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details