साहिबगंज: दुर्गा पूजा में मालदा रेलवे जोन ने लोगों को बड़ी सौगात दी है. साहिबगंज रेलखंड से होते हुए 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन को आज से मंजूरी दे दी गई है. यह ट्रेन हावड़ा से दिल्ली तक चलेंगी. ट्रेन चलने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेन चलने से वो बेहद खुश हैं. लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक के दौरान 2 लंबी दूरी की ट्रेन को मंजूरी मिली है. हालांकि इसमें साहिबगंज से रांची जाने के लिये एक भी ट्रेन को मंजूरी नहीं दी गई है.