साहिबगंज: कोविड-19 वैक्सीन की 2 डोज लेने के बाद भी ब्लड बैंक के 2 लैब टेक्नीशियन कोरोना संक्रमित हो गए हैं. दोनों स्टॉफ ने 13 फरवरी और 16 फरवरी को दूसरा डोज लिया था. दोनों स्टाफ का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो चुका है. इस वक्त दोनों लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.
यह भी पढ़ें:आखिर कब होगा पाकुड़ के बीड़ी अस्पताल का उद्धार, विभाग रो रहा स्टाफ की कमी का रोना
जिले में पहली बार कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद संक्रमित होना चर्चा का विषय बना हुआ है. चौक चौराहों पर इसकी चर्चा पूरे जोर-शोर से हो रही है. क्या कोविड वैक्सीनेशन असरदार नहीं है. क्या लोग टीका लेने पर भी सुरक्षित नहीं है.
उपायुक्त ने ईटीवी भारत के जरिए की अपील
जब ईटीवी भारत ने पूरे मामले को लेकर उपायुक्त से बात की तो उन्होंने कहा कि वो ईटीवी भारत के जरिए लोगों से अपील कर रहे हैं कि भ्रम पर ध्यान ना दें. कोरोना का टीका पूरी तरह असरदायक है. पूरी तरह से सुरक्षित है. आज से 45 साल के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का टीका दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2 लैब टेक्नीशियन का दूसरी डोज लेने के बाद पॉजिटिव होना गंभीरता से देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों स्टाफ की जांच ट्रूनेट मशीन से की गई है, जो पूरी तरह से सत्य साबित नहीं होती. दोनों स्टाफ का स्वैब टेस्ट लेकर हायर सेंटर में भेजा जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी जानकारी मिलेगी.