साहिबगंजः जिला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राम निवास यादव ने सोमवार को जानकारी दी है कि साहिबगंज जिला में सोमवार को 153 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि एक मरीज ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है. सोमवार को मिले मरीजों में बोरिओ प्रखंड से 7, सदर प्रखंड साहिबगंज से 66, बरहरवा प्रखंड से 49, पतना प्रखंड से 20, राजमहल से 5, बरहेट और तालझारी प्रखंड से 3-3 व्यक्ति कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंजः कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट, उपायुक्त ने जारी की गाइडलाइन
साहिबगंजः सोमवार को मिले कोरोना के 153 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या हुई 490 - साहिबगंज डीसी
साहिबगंज में सोमवार को कोरोना के 153 नए मामले सामने आए हैं. अब जिला में कोविड-19 के एक्टिव केस बढ़कर 490 हो गई है. अब जिला में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2812 है.
ताजा आंकड़ों के बाद जिला में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 490 हो गई है. इस तरह अभी तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2812 हो गई है. जिला में 2302 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बरहरवा में कोविड-19 संक्रमित 1 मरीज की मृत्यु हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक मौत की वजह सीआर फेलियर बताया गया है. साहिबगंज जिला में मौत का आंकड़ा अब 20 हो चुका है.
जिला उपायुक्त ने लोगों से एक बार फिर से अपील करते हुए कहा कि लोग कोविड-19 के संक्रमण से घबराएं नहीं बल्कि मास्क का प्रयोग करें, लोगों से दूरी बनाकर रहें, बहुत जरूरत होने पर ही घर से निकलें और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन करें. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग कोरोना जांच करवाएं और वैक्सीनेशन कराएं ताकि वो खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें.
TAGGED:
patients found in Sahibganj