साहिबगंज:जिले में आज देश भर से 153 प्रवासी मजदूर साहिबगंज पहुंचे. जिस दौरान सभी मजदूरों को पॉलिटेक्निक कॉलेज में ठहराने के साथ-साथ भोजन कराया गया और उनकी थर्मल स्केैनर जांच हुई. रेड जोन से आने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया और बाकी को होम क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए भेज दिया गया है.
पहुंच चुके थे भुखमरी की कगार पर
मजदूरों का कहना है कि काम अच्छा चल रहा था लेकिन लॉकडाउन की वजह से धीरे-धीरे सारी चीजें समाप्त हो गयी और भुखमरी की कगार पर वो पहुंच चुके थे, लेकिन राज्य सरकार और जिला प्रशासन की मदद से साहिबगंज सुरक्षित पहुचे है. यदि काम यहां मिलता है, तो दोबारा भूलकर नहीं जाएंगे.