साहिबगंजःजिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमा हुई है, जिससे मरीजों की संख्या में कमी आई है. उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि जिले में सोमवार को 15 नये सक्रमित मरीज मिले हैं.
साहिबगंज में कोरोना संक्रमण के मिले 15 नये मरीज, अब तक 42 की मौत
साहिबगंज जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 15 नये मरीज मिले हैं. जिले में 138 संक्रमण के एक्टिव केस हैं. वहीं, संक्रमण के कारण अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना संक्रमण के मिले 15 नये मरीज
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज: विभिन्न पंचायतों में लगेंगे कोविड-19 का टीका, जिला प्रशासन ने जारी की सूची
मिलने वाले संक्रमित मरीजों में बरहेट से एक, बोरियो से पांच, राजमहल से छह, सदर प्रखंड साहिबगंज से तीन व्यक्ति कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं. डीसी ने बताया कि जिले में अब कोरोना संक्रमण के 138 एक्टिव केस है. उन्होंने बताया कि अब तक 4,306 लोग स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं. हालांकि, जिले में कोरोना संक्रमण के कारण 42 मरीजों की मौत भी हुई है.