अमितेश रंजन, जिला उद्यान पदाधिकारी साहिबगंज:झारखंड के किसानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी चल रही है. झारखंड सरकार हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में भी किसान को समृद्ध बनाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए किसानों को ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.
यह भी पढ़ें:Palamu News: मकई से बिखर रही मुस्कान! किसान हो रहे मालामाल, अन्य राज्यों में चारा की भारी डिमांड
इसी कड़ी में राज्य बागवानी मिशन के तहत जिला से 15 प्रगतिशील किसान यूपी के ग्रेटर नोएडा प्रशिक्षण में शामिल हुए हैं. यह प्रशिक्षण 11 जून तक चलेगा. पांच दिनों तक किसान उद्यान से जुड़े नई नई तकनीक को सीख सकेंगे और वापस आकर नई तकनीक से खेती कर आत्मनिर्भर बन पाएंगे.
जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन ने बताया कि 10 किसान प्रशिक्षण लेंगे और पांच किसान को भ्रमण कराया जाएगा, जो उन्नत खेती से जुड़े पैदावार और तरीके को सीख सकेंगे. सभी किसान उद्यान विभाग से नियुक्त पदाधिकारी के साथ नोएडा पहुंच चुके हैं, उन्होंने कहा कि यूपी के ग्रेटर नोएडा में स्थित इंस्टीच्यूट ऑफ हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षण दिया जाएगा. किसानों को इस प्रशिक्षण से काफी लाभ मिलेगा. साथ ही ये किसान वापस आकर अन्य किसानों को भी नई तकनीकों के जरिए खेती करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में किसान को समृद्ध बनाने का प्रयास:गौरतलब है कि झारखंड सरकार हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में भी किसान को समृद्ध बनाने के लिए प्रयास कर रही है. किसान मार्केट की डिमांड के हिसाब से अपनी खेती कर सकें, इसे लेकर प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है. समय समय पर उद्यान विभाग के द्वारा भी ऐसे किसानों को आम, अमरूद, गेंदा फूल सहित अन्य फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए पौधे का वितरण किया जाता है.