झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: 23 दिनों में 145 पॉजिटिव केस, 98 फीसदी मरीज ए-सिंप्टोमेटिक - सेल्फ आइसोलेशन मरीज

साहिबगंज में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में 23 दिनों में 145 पॉजिटिव केस मिले हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 100 ऐक्टिव मरीज सेल्फ आइसोलेशन में हैं. 98 फीसदी मरीजों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं. सिविल सर्जन ने लोगों से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है.

98 percent patients found a-symptomatic in sahibganj
साहबिगंज: 23 दिनों में 145 पॉजिटिव केस, 98 फीसदी मरीज ए-सिंप्टोमेटिक

By

Published : Apr 5, 2021, 2:50 PM IST

साहिबगंज: कोरोना संक्रमण की दूसरे लहर में 23 दिनों के अंदर 145 पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें से दो लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 100 ऐक्टिव मरीज सेल्फ आइसोलेशन में रखे गए हैं. बता दें कि 98 फीसदी मरीज ए सिंप्टोमेटिक हैं, यानि जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. इन मरीजों को बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने में कोई तकलीफ नहीं है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जामताड़ा में 19 नए कोरोना संक्रमित मिले, चतरा में कोलकाता से लौटा बुजुर्ग हुआ संक्रमित

डॉक्टर के मुताबिक ऐसे मरीजों से ज्यादा खतरा है, क्योंकि वो बेपरवाह घूमते हैं. इससे और लोग उनके संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हो जाते हैं, जिसकी जांच होने पर ही सामने आता है. सिविल सर्जन ने जिलेवासियों से हमेशा मास्क पहनने की अपील की है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है. इसके अलावा ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से मना किया है. उनका मानना है कि अभी स्थिति बेहद खराब है, ऐसी परिस्थिति में कोरोना के नियमों का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details