साहिबगंज: मंगलवार को 14 परिवार के लोगों ने ईसाई धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया. भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव के नेतृत्व में सभी ने सनातन धर्म अपनाया. शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट पर पूरी विधि की गई.
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद ने कहा कि वैदिक रीति-रिवाज के साथ सभी ने सनातन धर्म अपनाया है. उन्होंने कहा कि पहले बहलाकर इनका धर्म परिवर्तन (Religion change) कराया गया था. आदिम जनजाति पहाड़िया समाज और दूसरे वर्ग के लोगों को बरगलाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है. धर्मांतरण को रोकने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:यूपी : गुजरात की युवती का करा रहे थे धर्मांतरण, मौलाना समेत तीन गिरफ्तार
आदिम जनजाति समाज के लोगों ने बताया कि पहाड़ों पर ऐसे बहुत सारे परिवार हैं जो गरीबी से जूझ रहे हैं. झारखंड अलग होने के बाद भी सरकार पहाड़ियों पर विशेष ध्यान नहीं दे रही है. लोगों का कहना है कि वो आज भी शिक्षा, सड़क, बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसी स्थिति में मजबूरन दूसरे धर्म को अपनाने के लिए मजबूर हो जाते हैं. दूसरे धर्म के लोग मुफ्त शिक्षा, बिजली, पानी और पैसा देने का भरोसा दिलाते हैं. लोगों ने बताया कि वहां घुटन महसूस होती थी और यही वजह है कि फिर सनातन धर्म अपनाए.
इन परिवारों ने अपनाया सनातन धर्म-
- दिलीप मालतो
- बुधना पहाड़िया
- पागु पहाड़िया
- सोमरा पहाड़िया
- गांगू पहाड़िया
- जबरा पहाड़िया
- मागी पहाड़िन
- दुखनी पहाड़िन
- किरण मालतो
- चूलिया पहाड़िन
- मुन्नी मालतो
- शामी पहाड़िन
- सुरजी पहाड़िन
- पूसा पहाड़िया