साहिबगंजःजिले में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है.उपायुक्त राम निवास यादव ने जानकारी दी है कि जिले में 24 घंटों में कोरोना के 120 नए मरीज पाए गए हैं. बुधवार को मिले मरीजों में बोरिओ प्रखंड से 7, सदर प्रखंड साहिबगंज से 27, बरहरवा प्रखंड से 52, पतना प्रखंड से 14, राजमहल से 12, बरहेट प्रखंड से 4 और तालझारी से 4 हैं.
ये भी पढ़ें-साहिबगंजः पदस्थापन के बाद से अनुपस्थित हैं छह डॉक्टर, मरीज हो रहे परेशान
कोरोना से अब तक 20 की मौत
वहीं, जिले में कोविड-19 के कुल 494 सक्रिय मामले हैं और 2,418 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं. इस तरह अभी तक कुल 2,932 कोरोना संक्रमित मामले प्रकाश में आए हैं इसके साथ ही जिले में कुल 20 मरीजों की अभी तक कोरोना से मौत हो चुकी है.