रांची:लापुंग प्रखंड के सरसा गांव स्थित शिरडी साईं मंदिर में 11वें वार्षिक साईं महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. महोत्सव के अवसर पर साईं मंदिर को रंगीन लाइट, फूलों और गुब्बारों से भव्य रूप से सजाया गया.
लगाया गया विशेष भोग
वहीं साईं बाबा की मूर्ति को रजनीगंधा, जेबरा और गुलाब के फूलों से सजाया गया था. जबकि बाबा का वस्त्र मुंबई से मंगावाया गया था. महोत्सव में भोग के लिए एक टन चावल और दो क्विंटल दाल, ढाई क्विंटल सूजी का हलवा और दो सौ लीटर दूध से खीर बनाया गया था. मंदिर के मुख्य पुजारी आदित्य पांडेय और मनोज पांडेय के नेतृत्व में विधिवत अनुष्ठान कराया गया. 5 बजे कांकड़ आरती के बाद सुबह सात बजे बाबा का जलाभिषेक और पंचामृत दुध घी मधु दही, जल से बाबा का स्नान कराया गया. सुबह आठ बजे से बाबा को भोग निवेदित किया गया, दस बजे बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई. दोपहर बारह बजे मंदिर में बाबा की मध्याह्न आरती का आयोजन किया गया. जहां संध्या आरती के बाद रात्रि में बाबा की सेज शैय्या दी गई. महोत्सव में आयोजित भजन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित हजारों भक्त साईं के भजनों पर जयकारा लगाते हुए खूब झूमे.