साहबिगंज:राजमहल लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 सोलर लाइट लगाने की कवायद शुरू हो गई है. सांसद विजय हांसदा की पहल से यह कल्याणकारी योजना शुरू की गई है. विजय हांसदा ने जन कल्याणकारी योजना को ध्यान में रखते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में एक हजार सोलर लाइट लगाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया है, यह सोलर लाइट उन ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जाएगा, जिस गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई है. वैसे गांव को चिंहित कर यह सोलर लाइट लगाया जाएगा.
साहिबगंज जिला में सात प्रखंड और शहरी क्षेत्र को मिलाकर 450 सोलर लाइट लगाया जाएगा. सोलर लाइट लगाने वाले कंपनी कार्य में जुट गई है. उप विकास आयुक्त ने कहा कि सोलर लाइट लगाने वाली कंपनी ने काम शुरू कर दिया है, जिला प्रशासन की देखरेख में जारी है. उन्होंने कहा कि सोलर लाइट लगाने के लिए फंड मुहैया करा दिया गया है, अगले दो से तीन महीने में काम खत्म भी हो जाएगा.