रांची: राजधानी रांची से महज 30 किलोमीटर दूरी पर कांके प्रखंड अंतर्गत उरुगुट्टू पंचायत के टीना गढ़ा निवासी बृज बैठा की 5 वर्षीय बेटी पैसे के अभाव के कारण इलाज से वंचित है. पिछले 5 महीनों से पैसे की तंगी की वजह से नन्ही बच्ची को घर मे बिठा कर ओझा से झाड़ फूक कराया जा रहा है. बच्ची का पेट बहुत बड़ा हो चुका है. सिर्फ लिक्विड पीकर ही वो जिंदा है.
गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्ची का फोटो वायरल, जिला परिषद सदस्य ने की मदद - zip member appeals to CM Hemant in Ranchi
रांची के टीना गढ़ा निवासी बृज बैठा की 5 वर्षीय बेटी गंभीर बीमारी से जूझ रही है. पैसे के अभाव में उसका इलाज नहीं हो पा रहा है. बृज बैठा अपनी बच्ची का इलाज झाड़ फूक कर करवा रहे थे. हालांकि सोशल मीडिया में पीड़ित बच्ची का फोटो वायरल होने के बाद कांके जीप सदस्य हकीम अंसारी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और आर्थिक मदद की है.
पीड़ित बच्ची को मिली मदद
वहीं जीप सदस्य ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से बच्ची और उसके परिजनों की हालत को देखते हुए सहयोग करने की अपील की है, ताकि इस गरीब मजदूर परिवार की बच्ची का सही समय पर बेहतर इलाज हो सके और उसकी जान बचाई जा सके.
TAGGED:
रांची न्यूज