झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Mission 2024: झारखंड युवा राजद ने 19 जिलों के लिए प्रभारी नियुक्त किए, कार्यकर्ताओं से 2024 चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान - रांची न्यूज

मिशन 2024 की तैयारियों में झारखंड में राजद अभी से तैयारियों में जोर-शोर से जुट गया है. इसको लेकर पार्टी की युवा इकाई की बैठक रांची में हुई. जिसमें प्रदेश राजद युवा अध्यक्ष रंजन कुमार ने कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही इस दौरान राज्य के 19 जिलों के लिए युवा राजद प्रभारियों की घोषणा की.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-July-2023/jh-ran-02-yuvarajadghoshna-7210345_08072023182542_0807f_1688820942_253.png
Youth RJD Meeting Held In Ranchi

By

Published : Jul 8, 2023, 9:23 PM IST

रांची :राष्ट्रीय जनता दल झारखंड में लगातार संगठन विस्तार कर अपनी ताकत बढ़ाने में लगा है. वहीं पार्टी की युवा इकाई ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजद से जोड़ने के अभियान में जुटी है. इसी क्रम में शनिवार को झारखंड प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल की अहम बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई. जिसमें प्रदेश राजद युवा अध्यक्ष रंजन कुमार ने 19 जिलों के लिए युवा राजद प्रभारियों के नाम की घोषणा की. युवा राजद की प्रदेश स्तरीय बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड युवा राजद के प्रदेश प्रभारी राजीव झा भी उपस्थित मौजूद थे.

ये भी पढे़ं-Jharkhand Politics: झारखंड की चार लोकसभा सीट पर आरजेडी का दावा, कांग्रेस और जेएमएम की प्रतिक्रिया एक दूसरे से अलग

2024 की चुनावी तैयारियों में नेताओं और कार्यकर्ताओं को जुट जाने का निर्देशः झारखंड युवा राजद के प्रदेश प्रभारी राजीव झा ने बैठक में कहा कि 2024 में लोकसभा और राज्य के विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं. इसे ध्यान में रखकर राजद और युवा राजद को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी, महंगाई, सांप्रदायिकता, देश की लचर आर्थिक स्थिति सहित ऐसे कई मुद्दे हैं, जिस पर युवाओं को गोलबंद किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के विचार और पार्टी की नीति-सिद्धांतों को गांव-गांव लेकर जाना है और लोगों को बताना है कि कैसे भाजपा के राज में देश का संविधान खतरे में है.

2024 में राज्य में किंग मेकर की भूमिका में रहेगा राजदः युवा राजद के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने बैठक में कहा कि युवा राष्ट्रीय जनता दल का लक्ष्य राज्य के कोने-कोने में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की विचारधारा को ले जाने का है. उन्होने कहा कि पार्टी को ए-टू-जेड की पार्टी बनाने के तेजस्वी यादव के सपने को झारखंड में भी पूरा किया जाएगा. प्रदेश युवा राजद अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले चुनावों में युवा ताकत के बल पर राजद किंग मेकर की भूमिका निभाएगा. बैठक में मुख्य रूप से युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव, दिलीप यादव, प्रधान महासचिव फिरोज अंसारी, उपाध्यक्ष अरशद अंसारी, अजय यादव, डॉ अविनाश, गायत्री देवी समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये हैं झारखंड के 19 जिलों के प्रभारियों नामःदुमका से काजल कुमार यादव और नूनू झा, देवघर से इन्द्रदेव यादव और सिंटू यादव, गोड्डा से रामदेव यादव और पंकज सिंह, कोडरमा से नीरज कुमार और रघुनाथ राणा, हजारीबाग से दीपक यादव और जितेंद्र नारायण यादव, रामगढ़ से मोइन अंसारी और लाल बाबू रजक,चतरा से राहिल राज और धर्मेन्द्र कुमार, गिरिडीह से लखपति सिंह और अफजल खान, बोकारो से राम सिंह और धर्मेन्द्र सिंह, धनबाद से कुंदन कुमार गुप्ता और सहनुर आलम, पूर्वी सिंहभूम से जफीर खान और शहनाज खातून, सरायकेला खरसावां से शैलेन्दु कुमार सिंह और अजय कुमार, प० सिंहभूम से शौकत अंसारी और फरहान खान, रांची से संतोष कुमार और नीतीश कुमार, सिमडेगा से उर्मिला सोरेंग और अरशद अंसारी, लोहरदगा से मुनेश्वर सिंह और सूरजदेव यादव, लातेहार से विनोद भोक्ता और क्षितिज मिश्रा, पलामू से प्रकाश मालाकार और संजय कुमार यादव, गढ़वा से संतोष कुमार और पूनम देवी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details