रांची: कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुधीर डांग मंच के सैकड़ों सदस्यों के साथ झारखंड विकास मोर्चा का दामन थाम लिया. पार्टी कार्यालय में झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभी नए सदस्यों की सदस्यता दिलाई.
जेवीएम कार्यालय में इस सदस्यता कार्यक्रम के दौरान पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आगामी 25 सितंबर को रांची में होने वाले जनादेश समागम रैली में राज्य की जनता बता देगी कि घमंडी रघुवर सरकार का हाल आगामी विधानसभा चुनाव में क्या होने वाला है. इस मौके पर जेवीएम सुप्रीमो ने कहा कि अगर राज्य में उन्हें दोबारा सरकार बनाने का मौका मिलता है, तो राज्य की जनता को हर उचित सुविधाएं सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और किसानों के लिए सिंचाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा और अपनी सरकार में इसे प्रमुखता देने की बात कही.