रांचीः राजधानी में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. हर स्तर से तैयारी देखी जा रही है. एक तरफ जहां सरकार ने गाइडलाइन जारी किए है. वहीं युवा दस्ता भी बैठक कर दुर्गोत्सव में किसी भी तरीके की परेशानी न हो इसे लेकर विचार-विमर्श किया है. प्रत्येक वर्ष युवा दस्ता की ओर से विधि व्यवस्था को संभालने के लिए प्रशासन का सहयोग किया जाता रहा है.
दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर बैठक
राजधानी में दुर्गा पूजा को लेकर लगातार बैठक हो रही है. दुर्गोत्सव के दौरान किसी भी तरीके की परेशानी न हो इसे लेकर विचार-विमर्श का दौर जारी है. राज्य सरकार की ओर से भी गाइडलाइन जारी की गई है. हालांकि गाइडलाइन को पूरी तरीके से मानने को पूजा समितियां तैयार नहीं है. इधर युवा दस्ता की ओर से वर्तमान स्थिति को देखते हुए दुर्गा पूजा महोत्सव को सफल बनाने के लिए एक आवश्यक बैठक की गई. बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान होने वाली परेशानियों पर विचार विमर्श किया गया.
रांचीः दुर्गा पूजा को लेकर युवा दस्ता की बैठक, विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश - रांची में युवा दस्ता
दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी रांची में तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, कोरोना को लेकर राज्य सरकार की ओर से भी गाइडलाइन जारी की गई है. इसी क्रम में युवा दस्ता ने भी एक बैठक आयोजित की, जिसमें दुर्गा पूजा को लेकर अहम निर्णय लिए गए.
युवा दस्ता की बैठक
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्री बादल पत्रलेख को दी जन्मदिन की बधाई, उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक
युवा दस्ता के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि इस बार राजधानी में दुर्गा पूजा को लेकर विशेष रूप से सावधानी बरती जाएगी. सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक है. मंदिर के प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर और मास्क का वितरण भी किया जाएगा.