रांचीः राजधानी में बैठकर मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में नौकरी के नाम पर राजस्थान के कई लोगों से ठगी की जा रही थी. मामले से जुड़ी शिकायत आने के बाद रांची की चुटिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी का धंधा चलाने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा है.
राजस्थान के युवक के साथ की ठगी
बिहार के खगड़िया के रहने वाले दीपक कुमार और गोपालगंज के रहने वाले दिलीप कुमार को मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के नाम पर लाखों रुपए ठगने के आरोप में पुलिस ने धर दबोचा है. राजस्थान के रहने वाले श्रवण कुमार ने रांची के चुटिया थाने में 3.75 लाख की ठगी का मामला दर्ज करवाया था. श्रवण कुमार ने अपने दिए आवेदन में बताया कि राजस्थान में दिलीप कुमार नाम के एक शख्स से उनकी मुलाकात हुई थी. उसने यह बताया कि वह और उसका दोस्त दीपक रांची में रहते हैं और उनकी अच्छी पहचान आर्मी के अधिकारियों से है. अगर किसी को आर्मी इंजीनियरिंग सर्विस में नौकरी चाहिए तो वह दिलवा सकते हैं. श्रवण दिलीप के झांसे में आ गए और अपने चार साथियों के साथ रांची पहुंचे जहां पर उन्हें दिलीप और दीपक ने एक फॉर्म भरने को दिया और कहा कि इसके लिए चार लाख रुपए लगेंगे. जिसके बाद श्रवण ने अपने साथियों के साथ लाए गए 3.75 लाख दिलीप को दे दिए.
और पढ़ें- आम लोगों की उम्मीदों के विपरीत है केंद्र का बजट, CM हेमंत सोरेन ने कहा नहीं है कोई विजन
4 महीने गुजरने के बाद भी नहीं मिली नौकरी