झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में टीचर की पिटाई, घर में घुसकर शिक्षक से मारपीट - झारखंड न्यूज अपडेट

रांची में पिटाई का मामला सामने आया है. गोंदा थाना क्षेत्र में 20 से 25 की संख्या में युवकों ने घर में घुसकर शिक्षक से मारपीट (Youths beat tuition teacher in Ranchi) की है. पिटाई से घायल लड़के का रिम्स में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Youths beat tuition teacher in Ranchi
रांची

By

Published : Oct 28, 2022, 7:25 AM IST

रांचीः राजधानी में मारपीट का मामला सामने आया है. गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा निवासी ट्यूशन टीचर अंकित कुमार को कुछ युवकों ने पीट (Youths beat tuition teacher in Ranchi) दिया. घायल अवस्था में इसका रिम्स में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में ट्रैफिक सिपाही से मारपीट, आरोपी ट्रक मालिक गिरफ्तार

रांची में पिटाई की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम ट्यूशन टीचर अंकित कुमार की क्लास के बाहर कुछ युवक हंगामा कर रहे थे. उसने बाहर निकलकर हो रहे हंगामे का विरोध किया. इससे गुस्साए लड़कों ने घर में घुसकर अंकित से मारपीट की (Tuition teacher assault in Ranchi), इसके अलावा उसके पिता और भाई के साथ भी मारपीट की. इसी बीच उसके ट्यूशन में पढ़ने वाले युवक-युवतियों ने बताया कि एक लड़की का भाई और एक युवक चिल्ला कर बात करने लगे. जिसके कारण वहां हंगामा होने लगा, तब अंकित ने इसका विरोध किया. इसी बीच वहां रोहन सिंह पांच-सात लड़कों के साथ आया और मारपीट शुरू कर दी. तब उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी.

मारपीट की इस घटना के बाद गश्ती पर लगी पीसीआई पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख सभी आरोपी वहां से भाग निकले. लेकिन पुलिस के वहां पर रहते हुए दोबारा 20-25 की संख्या में आए युवकों ने शिक्षक को पीटा. वहीं घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया और घायल अंकित को इलाज के लेकर गांधीनगर अस्पताल पहुंची. वहां से उसे फिर रिम्स रेफर कर दिया गया. रांची में टीचर की पिटाई मामले को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इसके अलावा मारपीट के आरोपियों की पहचान की जा रही है. साथ ही उन्हें पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details