रांचीःराजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित सरकारी बस डिपो के समीप एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना सोमवार अहले सुबह लगभग 3:00 बजे की है. मृतक की पहचान चुटिया कृष्णापुरी रोड नंबर-1 निवासी रोहित कुमार झा उर्फ पंडित के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रोहित ऑटो चला कर अपना जीवन निर्वहन करता था.
Murder In Ranchi: रांची के सरकारी बस डिपो के समीप युवक की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - होटलों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे
रांची में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है. घटना चुटिया थाना क्षेत्र में हुई है. दो बाइक सवार अपराधियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया है. वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
बाइक सवार युवकों ने रोहित को मारा चाकूः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहित उर्फ पंडित रविवार देर रात में अपने दोस्त निखिल चौधरी और एक अन्य युवक के साथ स्कूटी से निकला था. उसके बाद स्टेशन रोड स्थिति सरकारी बस डिपो के पास पहुंचा. करीब 2:30 बजे रात में बस डिपो के पास सड़क पर दो बाइक सवार युवक पहुंचे. उसके बाद रोहित बाइक सवार युवकों से बातचीत करने लगा. इसी बीच बाइक सवार युवक से हाथ भी मिलाया. इसी दौरान बाइक पर बैठे दूसरे युवक ने रोहित के ऊपर चाकू से हमला कर दिया और पेट में चाकू मार दिया. चाकू लगने के बाद रोहित भागने लगा, लेकिन बस डिपो गेट के पास वह गिर गया.
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी फरारःवहीं बाइक सवार दोनों युवक बाइक को छोड़ कर फरार हो गए. उसके बाद रोहित का मित्र निखिल ने अपराधी की बाइक से ही रोहित को गुरुनानक हॉस्पिटल पहुंचाया. उसी दौरान चुटिया थाना की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची. गुरुनानक हॉस्पिटल से घायल युवक को रिम्स रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया.
पुलिस रोहित के दोस्त निखिल से कर रही पूछताछःइधर, पुलिस मृतक के दोस्त निखिल से पूछताछ कर रही है. स्टेशन रोड में होटलों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. बाइक में बिहार का नंबर प्लेट लगा हुआ है. पुलिस जांच में जुटी है. बताया जाता है कि मृतक रोहित की मां स्टेशन में अखबार बेचती थी. उसी से जीविका चलती थी. पुलिस मामले में हर बिंदु पर जांच में जुट गई है.