रांची: झारखंड में लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल अपने हर विंग को मजबूत कर संगठन विस्तार का प्रयास कर रहा है. ऐसे में झारखंड युवा राजद प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक 26 नवंबर को प्रदेश राजद कार्यालय में बुलाई गई है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह 11 बजे से शुरू होनेवाली इस राज्य स्तरीय बैठक में सभी जिला के युवा राजद जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, युवा राजद महानगर अध्यक्ष, प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव, महिला राजद की प्रदेश अध्यक्ष रानी कुमारी, युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव के साथ-साथ झारखंड युवा राष्ट्रीय जनता दल प्रभारी राजीव झा शिरकत करेंगे.
तीन महीने में किये गए कार्यों की होगी होगी समीक्षा: झारखंड युवा राष्ट्रीय जनता दल की कल होनेवाली समीक्षा बैठक सह युवा राजद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में एक-एक जिले के जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों द्वारा संगठन विस्तार के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी. इसमें सदस्यता अभियान की स्थिति, बूथ मजबूत करने के लिए किए गए कार्यों, जन सरोकार के मुद्दे पर युवा राजद द्वारा जिला स्तर पर किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी.
टास्क पूरा नहीं करने वाले प्रभारियों पर गिरेगी गाज- रंजन यादव:झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कल की बैठक के उद्देश्यों को लेकर ईटीवी भारत को बताया कि युवा राजद की ओर से तीन महीने पहले सभी युवा राजद जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों को संगठन विस्तार, बूथ स्तर पर पार्टी की पहुंच बढ़ाने का टास्क दिया था. ऐसे में पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वैसे युवा राजद जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों पर गाज गिरनी तय है, जिन्होंने अपना टास्क पूरा नहीं किया है.
तेजस्वी यादव ने झारखंड राजद के सभी विंग को मजबूत करने का दिया था निर्देश: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल की कमजोर होती राजनीतिक ताकत पर चिंता जताते हुए यह निर्देश दिया था कि झारखंड राजद का प्रदेश नेतृत्व बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाएं. जनसरोकार के मुद्दे पर जनता की आवाज बनें और लगातार सदस्यता अभियान चलाए. तेजस्वी यादव के इस निर्देश के बाद युवा राजद के प्रदेश नेतृत्व ने सभी जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों को टास्क सौंपा था. जिसकी विस्तृत समीक्षा रविवार 26 नवंबर को होगी.