झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Agnipath scheme protest: झारखंड युवा राजद ने किया राजभवन मार्च, कहा- यूथ को बर्दाश्त नहीं ऐसी योजना - युवा राजद कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

रांची में अग्निपथ योजना का विरोध झारखंड युवा राजद ने किया है. मोरहाबादी मैदान की बापू वाटिका में युवा राजद कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन देखने को मिला. इसके साथ ही युवा राजद कार्यकर्ताओं ने राजभवन मार्च किया.

Youth RJD workers march to Raj Bhavan regarding Agnipath scheme protest in Ranchi
रांची

By

Published : Jun 22, 2022, 2:28 PM IST

रांचीः भारतीय सेना के तीनों अंगों में बहाली के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का देशभर में युवा विरोध कर रहे हैं. अब इसपर राजनीतिक दलों ने भी सड़क पर उतरना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बुधवार को रांची में अग्निपथ योजना के विरोध में झारखंड युवा राजद ने राजभवन पैदल मार्च किया.

इसे भी पढ़ें- अग्निपथ योजना के विरोध में तेजस्वी का राजभवन मार्च, कहा- युवाओं को चौकीदार बनाने पर तुली BJP

झारखंड युवा राजद ने अग्निपथ योजना का विरोध किया है. मोरहाबादी मैदान की बापू वाटिका से बड़ी संख्या में युवा राजद के कार्यकर्ता-नेता झंडा बैनर लेकर सड़क पर निकले और नारेबाजी करते हुए राजभवन मार्च किया. पैदल मार्च में शामिल युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि आज देश का युवा आक्रोशित है. जिस तरह से सेना में भी अनुबंध की प्रथा शुरू की जा रही है, चार साल के लिए ठेके पर बहाली की जा रही है उससे न सिर्फ सेना में जानेवाले युवा जो भारत माता की सेवा करना चाहते हैं. उनका और उनके बच्चों का भविष्य खराब होगा बल्कि सेना की गरिमा को भी नुकसान पहुंचेगा.

देखें पूरी खबर
रंजन यादव ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी से लेकर कई जनविरोधी योजनाएं नरेंद्र मोदी की सरकार ने लायी और लोगों ने बर्दाश्त किया. लेकिन यह अग्निपथ योजना ऐसी योजना है जिसे देश की जनता और खासकर युवा बर्दाश्त नहीं करेगा और हर हाल में इसे वापस लेना ही होगा. प्रदेश राजद के वरिष्ठ नेता अनिता यादव भी मार्च में शामिल हुई और कहा कि मोदी सरकार में ना सिर्फ युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है बल्कि यह देश की सुरक्षा और संप्रभुता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे देश की जनता और राजद जैसे दलों के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे.

बिहार में भी सड़क पर उतरे हैं राजद कार्यकर्ताः अग्निपथ योजना का विरोध झारखंड में जहां युवा राजद के नेता कार्यकर्ता करने के लिए सड़क पर उतरे हैं. वहीं बिहार में भी राजद इसके खिलाफ सड़क पर उतरा है. रांची के कार्यक्रम में युवा राजद ओडिशा के प्रभारी विशु विशाल, कमलेश यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details